खेलु राधा संग होली

खेलु राधा संग होली आज मैं लाया पिचकारी भर के,

सुन ले तू बृषवाणु किशोरी खेलु गा तेरे संग होली,
रंग लाया हु लाल गुलाल मैं लाया पिचकारी भर के,
खेलु राधा संग होली.....

होली में बन जाओ रंग रसिया राधा संग खेले सब सखियाँ,
उड़े रंगो की ये बोशार,
खेलु राधा संग होली....

वृन्दावन में धूम मची है,
सारी नगरियां रंग से सजी है,
सोनू कौशिक भी होली खेले आज,
खेलु राधा संग होली......
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)