अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले

अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले....

मैं सुन्या मेरे राम ने आना,
राम ने आना सीता राम ने आना,
राम राम राम बोले पपीहा राम राम राम बोले,
अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले....

मैं सुन्या मेरे श्याम ने आना,
श्याम ने आना राधे श्याम ने आना,
राधे राधे राधे बोले पपीहा राधे राधे राधे बोले,
अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले....

मैं सुन्या मेरे शंकर ने आना,
शंकर ने आना गौरी शंकर ने आना,
बम बम बम बोले पपीहा बम बम बम बोले,
अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले....

मैं सुन्या मेरी मैया ने आना,
मैया ने आना ज्योतावाली ने आना,
जय माता दी बोले पपीहा जय माता दी बोले,
अमृत वेले बोले पपीहा अमृत वेले बोले....
श्रेणी
download bhajan lyrics (490 downloads)