फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा

फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा

मम्मी पापा फागुन मेले में मने ले चालो,
भाई बहन ने सागे ले लो चालो खाटू चालो,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा

इक साल में एक बार ही फागण मेला आता,
किस्मत वाला खाटू जाता बद किस्मत रह जाता,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा

श्याम धनि के दर्शन करके अपने भाग जगाओ गा,
श्याम धनी के मंदिर में बाबा के भजन सुनाऊ गा,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा
download bhajan lyrics (910 downloads)