तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार

सबसे बड़ी सरकार तेरी सबसे बड़ी सरकार,
तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार,
सबसे बड़ी सरकार तेरी सबसे बड़ी सरकार,

हमने तो लिख दिया है बाबा जीवन तेरे नाम,
गाते रहे भजन तेरा हम करते रहे गुण गान,
बस तेरा आधार बस तेरा आधार,
तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार,

एक यही दरबार यहाँ से कोई न खाली आये,
देते ये न थक ता हम लेते लेते तक जाये,
भर देता भंगार बाबा भर देता भंडार,
तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार,

खाटू वाले तेरे भरोसे है परिवार हमारा,
हम भगतो को श्याम धनि है बस आधार तुम्हारा,
करे जो तुमसे प्यार उसका हो जाये बेडा पार,
तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार,

जिस धरती पे मंदिर तेरा धन्य वो राजस्थान,
धन्य वप खाटू नगरी यहाँ पर प्रगटे है बाबा श्याम,
महिमा अप्रम पार तेरी महिमा अप्रम पार,
तेरा खाटू में दरबार तेरी हो रही जय जय कार,
download bhajan lyrics (1058 downloads)