मेरा मन हो गया मतवाला

मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम के गुण गाये गे,
बाबा श्याम के गुण गाये रे आनंद ख़ुशी मनाये रे,
मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम के गुण गाये गे,

खाटू वाला श्याम हमारा भक्तो का ये तो पालनहारा,
हारे का सहारा मेरा बाबा दीनो का सहारा मेरा बाबा,
ये तो है लखदातार बाबा श्याम के गुण गाये रे,
मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम के गुण गाये गे,

श्याम नाम की जपले माया तेरा श्याम बने रखवाला,
श्याम नाम जब रस मिल जाये पीवे भर भर रस का प्याला,
जादू क्या कर डाला बाबा श्याम के गुण गाये रे,
मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम के गुण गाये गे,

सुख का साथी ये जग सारा,
दुःख का साथी श्याम हमारा,
दीन दयालु नाम तुम्हरा मिठू श्याम हमारा,
बन गये बिगड़े सारे काम,बाबा श्याम के गुण गाये रे,
मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम के गुण गाये गे,
download bhajan lyrics (783 downloads)