मैं लाड़ली खाटू वाले की

मेरे घर में रोज ही होली है,
मेरे घर में दिन में होली है,
और राते है दिवाली की,
मैं लाड़ली खाटू वाले की,

मेरा बाबा खाटूवाला है सबका ये रखवाला है,
सब मिल कर इसकी जय बोलो,
खाटू वाले की जय बोलो,

मेरे घर में दिन में होली है,
और राते है दिवाली की,
मैं लाड़ली खाटू वाले की,


तू मेरा भगायेविध्याता है जन्म जन्म का नाता,
किरपा बरसाने वाले अरे लाज बचने वाले की,
मैं लाड़ली खाटू वाले की,
download bhajan lyrics (758 downloads)