होली खेलुगी तेरे संग श्याम

आजायो मोरी इन गलियन में
होली खेलुगी तेरे संग श्याम आजा मोरी गलियन में,

आज श्याम ग्वालो को संग लेके आना,
हम भी लगाये रंग तुम भी लगाना,
आज गायेगे मिल के धमाल,
आजा मोरी गलियन में.......

आयो रे आयो रे फागुन आयो रे आयो रे,
छलियाँ तू मोहन तुझे हमने जाना,
चुप के से आना तेरा चुपके से जाना,
इस का होगा बुरा अंजाम,
आजा मोरी गलियन में,

तेरे बिन फीकी लगे हम को होली,
तुझको को भुलाती है ये सखियाँ भोली,
अरे आओ न अब आओ न मेरे घनश्याम,
आजा मोरी गलियन में.....


श्रेणी
download bhajan lyrics (826 downloads)