चिठियाँ नी आउंदियाँ मैनु तेरी चिठियाँ

चिठियाँ नी आउंदियाँ मैनु तेरी चिठियाँ नी आउंदियाँ,
ग्यारस में याद तेरी सताती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,

सब को तूने दिया भुलावा सारे पोहंच गये खाटू,
मुझको तू बस ये बतादे तुझ बिन दिन कैसे काटू,
रोते हुये दिल को मनाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,

ग्यारस आई स्जा है खाटू मेरा दिल वीरान है,
श्याम का प्रेमी क्यों रो रहा है दुनिया ये हैरान है,
फिर भी ये मूरत तेरी सजाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,

तेरे दर की प्यारी झांकी दुनिया में मशहूर है,
मुझको इस से दूर क्यों रखा मेरा क्या कसूर है,
कन्हियाँ मैं तेरा शूकर मनाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,
श्रेणी
download bhajan lyrics (992 downloads)