भोला गँगा त्रिशूल डमरुवाला

अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक
फिर बोलो नमः शिवाय,
अरे ऎसा झटका लगे जिया पर पुनरजन्म हुई जाये,

अरे भोला गँगा त्रिशूल डमरू वाला,
ओ पी के भन्ग तरंग का प्याला,
नाचे हो के मगन मतवाला,
फिर तो ऐसा करे तांडव
के थर थर कांपे है त्रिकाल
भोला गँगा त्रिशूल डमरू वाला,...

अरे राम दुहाई मै तो मस्ती मे आ गया हाय हाय हाय,
इसकी शरण है पाई मै तो मुक्ती को पा गया हाय हाय हाय,
अरे कैसा सीधा साधा ये कैसा भोला भाला( हा हा),
जाने कौन घडी मे पड गया शिवभक्ति का उजाला,
इसकी भक्ति में  हुआ निहाल,
भोला गंगा त्रिशूल डमरू वाला,
ओ पी की भन्ग तरंग का प्याला...

(अरे ओ मैया हमरे संग नाचा हो नाचा)
इक कन्या कुवारीं इसकी भक्ती मे रम गयी हाय हाय हाय,
दक्ष राजकुमारी इसकी सुरत पे मर गई हाय हाय हाय,
अरे कैसी गौरी गौरी  वो माता जग की सारी (हा हा),
करके जोरा जोरी कर गयी इसके मन की चोरी,
इनकी शरण मे  जीवन का सार...
भोला गँगा त्रिशूल डमरूवाला
ओ पी के भन्ग तरंग का प्याला
..
प्रेषक
प्रफुल्ल भाऊ
8269753380
श्रेणी
download bhajan lyrics (837 downloads)