मैया जी कुछ देर हो गयी

मैया जी कुछ देर हो गयी,
मैं जाऊ जाऊ जाऊ,
मैया जी कुछ देर हो गयी

बोर बई दिन नैना बीते कहा बरस राह निहारु,
कब से तुम्हारी मियाँ मुझको देदो दर्श,
मैया जी मेरी आस खो गई,
मैया जी क्यू देर हो गयी

छुट गये है सारे सहारे मेरी दाती,
ऐसे तन्हा जीयु गी मैं जैसे तेल बिना हो बाती,
मैया जी मैंने आस लगाई,
मैया जी तू क्यों न आई,
मैया जी क्यू देर हो गयी

गम के अँधेरे ने गेरा मुझको राह दिखाओ,
मेरा नही है कोई जहां में मेरी भवानी अब तो आओ,
मैया जी गम जाने न कोई,
मैयां जी पहचाने न कोई,
मैया जी बड़ी देर हो गई,
मैया जी क्यू देर हो गयी
download bhajan lyrics (932 downloads)