अपनी भक्ति का दे दो वरदान मैया
आपका मानूं मैं बड़ा एहसान मैया
अपनी भक्ति का दे दो वरदान मैया
झूठा जगत है झूठे सब इसके नाते
झूठे हैं नाते झूठी सब इनकी बातें
सच्चे सुख की नहीं मुझे पहचान मैया
आपका मानूं मैं बड़ा एहसान मैया
अपनी भक्ति का दे दो वरदान मैया
महिमा सुन मैं भी आपके दर हूँ आया
डाल दो मुझपे भी अपनी ममता का साया
बेटा हूँ बनी हुई हो क्यूं अनजान मैया
आपका मानूं मैं बड़ा एहसान मैया
अपनी भक्ति का दे दो वरदान मैया
मुझे भी मैया आपका दुलार चाहिए
राजीव को भी मैया आपका दुलार चाहिए
मिलता है सभी को मुझे भी प्यार चाहिए
चाहिए मुझे भी आपकी दया का दान मैया
आपका मानूं मैं बड़ा एहसान मैया
अपनी भक्ति का दे दो वरदान मैया
©राजीव त्यागी नजफगढ़ नई दिल्ली