आस लाए है मां मुरादे लाए हैं
शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं
लाल चोला लाल चुनरिया लाल मात की बिंदी
भक्त तेरे हिंदी पंजाबी बंगाली और सिंधी
तेरी जोत जगाने हम भी आए हैं
शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं
हरा है पीपल हरा है पता ऊपर तोता बोले
हरी मैया ने पहनी चूड़ियां देखके मनवा डोले
तेरा दर्शन पाने हम भी आए हैं
शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं
जो भी आशा लेकर आए नहीं आश को मेटे
बांझ नारियों के मैया जी गोद खिलावे बेटे
फूल श्रद्धा के चढ़ाने हम भी आए हैं
शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं
चरणों में तेरे गंगा बहती पर्वत ऊपर डेरा
नजर कर्म की कर दो मैया दास हूं मैं भी तेरा
धूनी द्वारे पर रमाने हम भी आए हैं
शेरावाली को मनाने हम भी आए
कुमार सुनील फोक सिंगर
हिसार हरियाणा भारत
98123 01662