मेरा तूं ही पालनहारा

मेरा तू ही पालनहारा
तू ही करता मेरी चिंता,हारे का तू सहारा

संकट पास ना आने देता,खुद ये दूर भगाता
जब भटका राह से अपनी,श्याम ही राह दिखता
जब भी पुकारूँ दौड़ा आये, रक्षक श्याम हमारा

मेरी कुछ औकात नही है,इसकी रहमत सारी
अटके कोई काम ना मेरा,हर विपदा है टारी
कर लेता है मेरी सुनाई,मेरा खाटू वाला

मुझको मिला है बड़ी किस्मत से,मेरा खाटू वाला
खूब गुजारा चलता मेरा,श्याम चलाने वाला
"रोशन"पर तेरी,किरपा इतनी,इतना तेरा सहारा

✍ Roshan Swami"तुलसी
9610473172,9887339360

download bhajan lyrics (972 downloads)