खाटू वाले श्याम तेरा है सारा जग दीवाना

खाटू वाले श्याम तेरा है सारा जग दीवाना,
तेरा नाम जपे दुनिया तू ऐसी किरपा बरसाना,

जिस ने भी तुझको जाना वो हो गया दीवाना,
तेरे दर पे आके बाबा है जुकता सारा ज़माना,
तेरे ही कर्म से याहा होता मेरा नजराना,
तेरा नाम जपे दुनिया तू ऐसी किरपा बरसाना,

मैंने जिंगदी में हर पल तेरा नाम ही पुकारा,
मेरा हाथ थामे रखना मेरा श्याम तू ही सहारा,
खाटू वाले श्याम तेरी महिमा को है जाना ,
तेरा नाम जपे दुनिया तू ऐसी किरपा बरसाना,

तू ही मेरी है होली तू ही मेरी दिवाली,
तेरी शरण में आई है तेरे नाम पे दिवाली,
कृष्णा तू ही श्याम तू ही,
सब पे किरपा बरसाना,
तेरा नाम जपे दुनिया तू ऐसी किरपा बरसाना,
download bhajan lyrics (792 downloads)