Menu
×
प्रथम पन्ना
home
कृष्ण भजन
krishna bhajans
शिव भजन
shiv bhajans
हनुमान भजन
hanuman bhajans
साईं भजन
sai bhajans
जैन भजन
jain bhajans
दुर्गा भजन
durga bhajans
गणेश भजन
ganesh bhajans
राम भजन
raam bhajans
गुरुदेव भजन
gurudev bhajans
विविध भजन
miscellaneous bhajans
विष्णु भजन
vishnu bhajans
बाबा बालक नाथ भजन
baba balak nath bhajans
देश भक्ति भजन
patriotic bhajans
खाटू श्याम भजन
khatu shaym bhajans
रानी सती दादी भजन
rani sati dadi bhajans
बावा लाल दयाल भजन
bawa lal dayal bhajans
शनि देव भजन
shani dev bhajans
आज का भजन
bhajan of the day
भजन जोड़ें
add bhajans
Get it on Google Play Join Bhajan Ganga Whatsapp channel



Currently you are visiting mobile version. Click http://www.bhajanganga.com/ for full version
श्री राम जय राम जय जय राम हम आए शरण तुम्हारी राम

श्री राम जय राम जय जय राम
=========================
{कलयुग केवल नाम अधारा ।
सुमिर सुमिर नर उतर ही पारा ॥}

श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥
हम, आए शरण, तुम्हारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
हे, भक्तों के, हितकारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
हे, रघुपति, अव्ध बिहारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥

माँ, कौशल्या के, प्यारे राम,
हे, दशरथ राज, दुलारे राम,
करो, पूर्ण काज़, हमारे राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 1 ॥

मेरी, नईया पार, लगा दो राम,
मेरे, सोए भाग, जगा दो राम,
मेरे, दुखड़े दूर, भगा दो राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 2 ॥

मुझे, चरणों की दासी, बना लो राम,
मुझ, दीन को भी, अपना लो राम,
मैं, शरणागत हूँ, सम्भालो राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 3 ॥

यह, दुनियाँ, तेरे सहारे राम,
तूने, लाखों, पार उतारे राम,
तूँ डूबों, को भी, उभारे राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 4 ॥

दशरथ, नंदन, जय श्री राम ।
भव भय, भंजन, जय श्री राम ।
रघुपति, राघव, जय श्री राम ।
परधुन, दायक, जय श्री राम ।
श्याम, सरीरा, जय श्री राम ।
हरते, तीरा, जय श्री राम ।
जन, मनोरंजन, जय श्री राम ।
असुर, निकन्दन, जय श्री राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 5 ॥

शबरी ने, वाट, निहारी राम,
हर रोज़, ही राह, बुहारी राम,
पाई, उसने दया, तिहारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 6 ॥

भक्तों का, मान, बढ़ाया राम,
दुःखियों का, कष्ट, मिटाया राम,
निर्बल को, गले, लगाया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 7 ॥

प्रेम का, नाता, भाए राम,
निर छल, नर ही, तुम्हें पाए राम,
तुम्हें, अभिमान न, सुहाए राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 8 ॥

शिव जी गाए,  ब्रह्मा ध्याये,
रटे सरस्वती, जपे बृहस्पति,
ले खडताल, अंजनी का लाल,
हे झूम के गाए, सुध बिसराए,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 9 ॥

मेरे, अभिमान को, मिटा दो राम,
माया, का पर्दा, हटा दो राम,
मेरे, मोह के फंद, कटा दो राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 10 ॥

सुग्रीव, को कण्ठ, लगाया राम,
केवट, को भी, अपनाया राम,
फिर, मुझको क्यों, बिसराया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 11 ॥

पत्थर की, अहल्ल्या, तारी राम,
राक्षसी, ताड़का, मारी राम,
तेरी, पग महिमा है, भारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 12 ॥

हाथ उठाओ, शरण लगाओ,
दीन दयाकर, हे करुणाकर,
दिल में तुम्हारी, छवि है प्यारी,
होंठो पे मेरे, गीत हो तेरे,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 13 ॥

तुम, अव्ध में हो, रघुराई  राम,
गोकुल मे, श्याम, कन्हाई राम,
हर, रूप में दीन, सहाई राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 14 ॥

कभी, हाथ में धनुष, उठाते राम,
कभी, मुरली मधुर, बजाते राम,
हर रूप में, मन को, लुभाते राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 15 ॥

प्रह्लाद, ने तुम्हें, पुकारा राम,
तुम, लोह का खम्भ, बिदारा राम,
निज, भक्तों को दिया, सहारा राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 16 ॥

अंजनी लाला, रटते माला,
सुबहो शाम, आठों जाम,
दीन दिवाकर, ह्रदय लगाकर,
सब मिल गाए, अति सुख पाए,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 17 ॥

मेरे तुम्हीं, पिता मैं हूँ, तारी राम,  
तुम दाता, और मैं, भिखारी राम,
तुम्हीं, मेरे गुरु, खरारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 18 ॥

अंजनी, लाला के, स्वामी राम,
सर्वज्ञय हो, अन्तर्यामी राम,
हम, दीन हीन, खल्कामी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 19 ॥

तेरा नाम है, जिसके, दिल पर राम,
जल पर, तैरे वोह, पत्थर राम,
तेरा नाम, महान, हे रघुवर राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 20 ॥

हे रघुराई, करो सहाई,
नाथ खरारी, तुम सुखकारी,
प्रेम का नाता, तुमको भाता,
घट घट वासी, हे सुख राशि,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 21 ॥

श्री राम, नाम के, बल पर राम,
पत्थर, तैरे थे, जल पर राम,
सीता जी, बैठी, आनल पर राम,  
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 22 ॥

धन्ना ने, तुम्हें, बुलाया राम,
सूखी, रोटी का भोग, लगाया राम,
तूने, रुच रुच प्रेम, सिखाया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 23 ॥

शबरी की, कुटिया, आए राम,
और, जूठे बेर भी, खाए राम ,
तूने, सब भेद, मिटाए राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 24 ॥

नर तन धरी, अवध बिहारी,
हे मस्तक चंदन, हे जग वंदन,
राज विलोचन, संकट मोचन,
त्रिभुवन स्वामी, अन्तर्यामी,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 25 ॥

हनुमत ने, तुमको, ध्याया राम,
पद, भक्त राज का, पाया राम,
श्री, रामदूत, कहलाया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 26 ॥

अंजनी, लाला ने, गाया राम,
लंका, में डंका, बजाया राम,
रावण का, मान, घटाया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 27 ॥

योगी, के नाथ, नियंता राम,
खड़दूषन, रावण, हन्ता राम,
तुम्हें, भजते सदा, हनुमंता राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 28 ॥

हे प्रभु मेरे, तुम को टेरे,
दास बना लो, अरे शरण लगा लो,
मुख न मोड़ो, दिल न तोड़ो,
देर न कीजै, अरे दर्शन दीजै,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 29 ॥

जिस, पर है दया, तुम्हारी राम,
उसको, न कोई, लाचारी राम,
हे जगत के, पालन, हारी राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 30 ॥

सब के, काज़, सँवारे राम,
लाखों को, पार, उतारे राम,
हे जगत के, पालन, हारे राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 31 ॥

कण कण में तूँ ही समाया राम,
तेरा पार कोई न पाया राम,
तेरी अज़ब निराली माया राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 32 ॥

भक्त पुकारे, साँझ सकारे,
सुना है हमने, अरे सदा है तुम में,
भक्त उभारे, कष्ट निबारे,
प्रभु निहारो, पार उतारो,
श्री राम, जय राम, जय जय राम ॥ 33 ॥

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल



श्रेणी
download bhajan lyrics (462 downloads)



Similar Bhajans