संवारे एक तू ही तो आस है

मझदार फसी नैया बड़ी दूर किनारा है,
एक तू ही आ के राख हारे का सहारा है
संवारे एक तू ही तो आस है,
संवारे तुझपे ही विश्वाश है,

जिनको समजा आपना वो काम नही आये,
अब तेरे बिन बाबा मुझे कौन बाताये,
मेरी जीवन नैया का तू पालन हारा है,
एक तुही आ तेरा हारे का सहारा है,
संवारे एक तू ही तो आस है...........

विश्वाश अटल मेरी नैया ना धोले गी,
दर भाव भरा हिरदये मूरत भी भोले गी,
दीनो में पुकारा है तू बना सहारा है,
एक तू ही आ तेरा हारे का सहारा है,
संवारे एक तू ही तो आस है...

दुनिया में नाम तेरा सुन कर मैं भी आया,
हारे का साथी है सबने ये बतलाया,
के एमबी हार रहा तो तुझे पुकार रहा,
एक तू ही आ तेरा हारे का सहारा है,
संवारे एक तू ही तो आस है
download bhajan lyrics (912 downloads)