हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो

हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ।
हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो ॥

तुमसे मिल के लगा कोई अपना मिला,
श्याम जीने का हमको बहाना मिला ।
प्यारे लगते हो श्याम प्यारे लगते रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

जान जाने से पहले दूर जाना नहीं,
खुद को भूलो हमें भुल जाना नहीं ।
हम गरीबों के श्याम तुम गुजारे रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

नाम ले ले के ये साँसे चलती रहे,
ज्योत दिल में तुम्हारी बस जलती रहे ।
मेरी अखियों के श्याम तुम तारे रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

हम गरीबों से इतना तो वादा करो,
तुम मिलो ना मिलो पर इरादा करो ।
दिल पे बनवारी तुम डेरा डाले रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥
download bhajan lyrics (1327 downloads)