साँवरिया मुझे दर्शन करा दे

सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
दरस की प्यासी मैं हूँ,
तेरी अभिलाषी मैं हूँ,
चरणों की दासी को तू,
सुरत दिखा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे.....

मैंने सुना है श्याम,
बड़ा ही दयालु है,
करुणामयी है श्याम,
तू ही कृपालु है,
मुझे नशा है तुझे,
याद करने का,
ए मेरे सांवरिया,
और ये नशा मैं,
सरेआम करती हूँ,
पूछते हैं लोग,
कितना प्यार है तुझे,
सांवरिया से,
मैंने कहा,
अगर बारिश की बूंदें,
गिन सकते हो,
तो बस उतना,
मैंने सुना है श्याम,
बड़ा ही दयालु है,
करुणामयी है श्याम,
तू ही कृपालु है,
नांव मंझधार में है,
पार करदे या डूबा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे......

नैना व्याकुल हैं,
तुझको देखने को,
नैना व्याकुल हैं,
एक बारी देख लूँ जो,
चैन आ आए मन को,
गम ने हँसने ना दिया,
जमाने ने रोने ना दिया,
इस उलझन में,
चैन से सोने ना दिया,
थक के सितारों से पनाह ली,
जो नींद आई श्याम तेरे,
याद में सोने ना दिया,
नैना व्याकुल हैं,
तुझको देखने को,
नैना व्याकुल हैं,
एक बारी देख लूँ जो,
चैन आ आए मन को,
मेरी उलझी हुई,
जिन्दगी को सुलझा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे.....

सोना चांदी मैं,
तुझसे ना मांगू श्याम,
इक तू मिल जाए,
बन जाए सारे काम,
जिसमें तू नहीं है वो,
तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाए श्याम,
तो जिंदगी ये पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैं खुशियाँ मेरी,
बाकी सबके साथ हँसना तो,
मजबूरी है,
सोना चांदी मैं,
तुझसे ना मांगू श्याम,
इक तू मिल जाए,
बन जाए सारे काम,
तू जिताता है उसको,
जिनको दुनिया हरा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे,
सांवरिया मुझे दर्शन करा दे.....
download bhajan lyrics (476 downloads)