अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो

श्याम धनि मेरा ये पूरा काम करो
अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो
अपने नाम से सुबह मेरी शाम करो
अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो

तेरी सेवा का सुख हमको स्वर्ग के सुख से प्यारा है
तू है लख दातार ओ बाबा हारे का तू सहारा है
श्याम प्रभु जारी अपना परवान करो
अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो

दूर दूर तक तेरे नाम का डंका भजा के आऊ मैं
भव भरे तेरे भजन संवारे सब को रोज सुनाऊ मैं
खाटू वाले पूरा ये अरमान करो
अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो

लाखो दुनिया में है लेकिन तुम जैसी सरकार नही
इतना धीरज देदे संवारे और कोई दरकार नही,
राज है दीवाना तेरा पहचान करो
अपने भगतो में मेरा भी तुम नाम करो
download bhajan lyrics (619 downloads)