मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी

मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी,
खुशीओं में झूमता है ये तन मन कभी कभी,
मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी

दर्शन की लालशन में भटक ते रहे सदा,
तन्हाइयो में खलता है जीवन कभी कभी,
मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी

माता के बीच में खड़ी है दीवार खुशियों की,
खामोश होने लगती है धड़कन कभी कभी,
मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी

मैया के सामने मेरी नजर झुकी हुआ,
दर्शन के नहीं दीखते शाहधन कभी कभी,
मिलती है अम्बे रानी के दर्शन कभी-कभी
download bhajan lyrics (1034 downloads)