आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ

आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ तुझको पुकारू,
दर्शन देदे हे जगजननी निश दिन तेरा रस्ता निहारु,
आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ तुझको पुकारू,

होगी नहीं क्या आशा ये पूरी रह जायेगी क्या ईशा अधूरी,
दर्द में कितना दिल में उतारू,
निश दिन तेरा रास्ता निहारु,
आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ तुझको पुकारू,

तुझसे भरोसा उठ नहीं जाये,
सांसो का दामन छूट नहीं जाये,
शक्ति दो मुझको माँ मैं न हारू निश दिन तेरा रस्ता निहारु ,
आखिरी सांस है तुझको पुकारू माँ तुझको पुकारू,
download bhajan lyrics (988 downloads)