राम जी तेरी दुनिया दीवानी है

अवध धाम के राजा तेरी अजब कहानी है,
ओ राम जी तेरी दुनिया दीवानी है,

सारे जगत में साँचा तेरा नाम है,
भगतो की बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
रट ते  रट ते नाम तेरा मुक्ति मिल जानी है,
ओ राम जी तेरी दुनिया दीवानी है,

आप के बिन कोई पता नहीं हिलता,
तेरी शरण में सब कुछ मिलता,
लोगो का कहना तू प्रभु जीवन दानी है,
ओ राम जी तेरी दुनिया दीवानी है,

कण कण में राम जी तेरा ही बसेरा है,
तुम रे बिन ओ प्रभु कोई नहीं मेरा है,
देदो सहारा भगवन सरिता बेगानी है,
ओ राम जी तेरी दुनिया दीवानी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (962 downloads)