श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है

श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है
राम नाम की भक्ति को जन जन में जगाना है
श्री राम जय राम जय जय राम ..............

राम नाम को जपने से हर संकट मिट जाते हैं
राम नाम को रटने से कष्ट सारे कट जाते हैं
रम नाम को भेजने से भव सागर तर जाते हैं
राम नाम का ध्यान धरें तो आत्म तृप्त हो जाते हियँ
श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है
राम नाम की भक्ति को जन जन में जगाना है
श्री राम जय राम जय जय राम ..............

राम नामसे पापियों के पाप सारे धूल जाते हैं
राम नाम की शक्ति सुख सम्पद घर आते हैं
राम नाम की माला से मनवांछित फल पाते हैं र
राम नामको गाने से प्रभु दर्शन हो जाते हैं
श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है
राम नाम की भक्ति को जन जन में जगाना है
श्री राम जय राम जय जय राम ...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (846 downloads)