रामभक्तों को मिल गया ख़ज़ाना अवध में राम आये हैं

श्री राम भजन

रामभक्तों को मिल गया ख़ज़ाना
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना
अवध में राम आये है -२

१- राम जी तो आए संग चारों भैया आए है
राम,लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न
राम जी तो आए संग चारों भैया आए हैं
चारों भैया से दरबार सजे हैं मेरे दिल में फ़ूल खिले हैं
अवध में राम आये हैं

२- राम जी तो आए संग सीता माँ को लाये हैं
सियाराम जी की जोड़ी सजें हैं
मेरे दिल में फ़ूल खिले हैं
अवध में राम आये हैं

३- हनुमत के संग मेरे राम जी आए हैं
प्रेम से कोमल ने भाव ये गाये है
भक्त भगवन की जोड़ी सजे हैं
मेरे दिल में फूल खिले हैं
अवध में राम आये हैं

श्रेणी
download bhajan lyrics (389 downloads)