मेरी आखियो में आंसू तेरे याद के

मेरी आखियो में आंसू तेरे याद के,
आजा सुन करके मेरी फर्याद रे,
हुये खाव्ब चूर चूर मेरे सँवारे हजूर,
हुआ ऐसा मजबूर गया जब से तू दूर,
श्याम सुन्दर का सहारा न होता

कैसी तूने प्रीत लगाई प्यार के बदले दी है जुदाई,
तुझको मेरी याद ना आई,
मेरी आखियो में आंसू तेरी याद के,
आजा सुन करके मेरी फर्याद के,

दीं गरीब के तुम को सहारे,
थक गये नैना बात निहारे,
तुम को अखियां रो रो पुकारे,
मेरी आखियो में आंसू तेरी याद के,
आजा सुन करके मेरी फर्याद के,

कौन है मेरा किसको सुनाऊ,
दर्द ये दिल का किसको बताओ,
तुम बिन मन का चैन न पाउ,
मेरी आखियो में आंसू तेरी याद के,
आजा सुन करके मेरी फर्याद के,
download bhajan lyrics (859 downloads)