( तर्ज - बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, )
खाटू जो आए मन लग जाए
श्याम दीवाने तेरा नाम लिखाए
बनेंगे काम बनेंगे तेरे तो काम बनेंगे
हार के साथी मेरे बाबा श्याम बनेंगे
काम कुछ ऐसा कर दे रोज तेरे धाम आऊं
मैं हूं दीवाना तेरा गाड़ी पे श्याम लिखाऊं
बाबा हमारे भोले भाले साथ निभाए
खाटू जो आए मन लग जाए....
अर्जी में तो लेकर तेरे दर पर आया
कृपा की छांव कर दे तेरे पास आया
भक्तों का संकट खुद ही मिटाए
खाटू जो आए मन लग जाए....
मोर छड़ी लहरा दो तेरी शरण पड़ा हूं
सामने देखो बाबा चरण में मैं पड़ा हूं
लकी प्यारे श्याम मनाए
खाटू जो आए मन लग जाए....
Lyrics - lucky Shukla