दिल हो गया दीवाना खाटू श्याम का

दिल हो गया दीवाना खाटू श्याम का
घर बन गया ठिकाना खाटू श्याम का

किसी जन्म का शुभ फल पाया जो खाटू के दर पे आया,
बंधन करे जमाना खाटू श्याम का
दिल हो गया दीवाना खाटू श्याम का

जिधर भी देखू याहा भी जाऊ
हर इक शेह में उसे ही पाऊ,
मुझको मिला खजाना खाटू श्याम का
घर बन गया ठिकाना खाटू श्याम का

श्याम सलोने पर बल जाऊ
गुण कुल भी उसी के गाऊ
गाये गजेंदर तराना खाटू श्याम का
दिल हो गया दीवाना खाटू श्याम का
download bhajan lyrics (509 downloads)