सावलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे पूरी करदो मुरादे

सावलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,
पूरी करदो मुरादे सावलियाँ प्यारे रे,
सावलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,

निर्बल की बहियाँ कन्हियाँ न छोड़ो,
मेरे कन्हियाँ बंसी वाले
निर्बल की बहियाँ कन्हियाँ न छोड़ो,
रिश्ता जरा हम से आकर के जोड़ो,
सांवलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,
हम तो तेरे दीवाने सावलियाँ प्यारे रे,
पूरी करदो मुरादे सावलियाँ प्यारे रे,

रूप सलोना हिर्दय में वसा दो,
चरणों का सेवक सावरिया बना लो,
सांवलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,
हम को तू ही सुहाए सॉवलियाँ प्यारे रे
पूरी करदो मुरादे सावलियाँ प्यारे रे,

तू ही शान शौख़त तू ही लाज मेरी,
तुम को तो मालूम है औकात मेरी ,
सांवलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,
नंदू अब तो तेरे हवाले मुरलियाँ वाले रे ,
पूरी करदो मुरादे सावलियाँ प्यारे रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (859 downloads)