हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये

हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये,
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये....-2

गोकुल ढूँढा मेने मथुरा ढूँढी,
ढूँढ़ आई ब्रजधाम,
सुबह से हो गई शाम,
सांवरियां तेरे लिये,
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये......

निरखत पंथ, थकित भयी अंखिया,
नही आये घनश्याम,
मै हो गई हेरान सांवरियां तेरे लिये,
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये......

मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
मेरे तो घनश्याम,
मै चरण कमल चीतनाम,
सांवरियां तेरे लिये,
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये......

श्रेणी
download bhajan lyrics (622 downloads)