मेरे प्रभु भोले भोले भोले

भक्तो के भगये को खोले रे मेरे प्रभु भोले भोले भोले,
बोल बम बोल बम बोले भक्त घन डोले डोले,

डफली है हाथ काँधे तिरशूल साज,
शिव जी की भक्ति में झूमे भक्त आज,
शिवरात्रि मेला मगन अलबेला भंगिया का रस मन गोले,
नाचे मन होले होले भगत घन डोले डोले डोले ,
भक्तो के भगये को खोले रे मेरे प्रभु भोले भोले भोले,

भरी कावड़ है साथ श्रद्धा से जुका मान,
केसरियां रंग वेश शिव जी का साद,
भगति के संग मन में उमंग भगतो शिव जी के रंग में गोले,
नाचे मन होले होले भगत घन डोले डोले डोले ,
भक्तो के भगये को खोले रे मेरे प्रभु भोले भोले भोले,

मस्त मगन संग झूमे गगन भोले के दर्शन की लागि लगन,
गाते भजन हो सुन महादेवा उड़ते चिलम के गोले,
नाचे मन होले होले भगत घन डोले डोले डोले ,
भक्तो के भगये को खोले रे मेरे प्रभु भोले भोले भोले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (739 downloads)