साई हैं साथ तेरे

साईं है साथ तेरे तुझे दुनिया भर से कया,
कदमो की खाख बन जा तेरा इस में ही भला,
साईं है साथ तेरे......

साईं के नाम की है सारी दुनिया दीवानी,
साईं के जैसा कोई नही दुनिया में सानी,
आये जो साईं दर पे उसे और दर से क्या,
साईं है साथ तेरे तुझे दुनिया भर से कया,

दुखियो की साईं सुनता करे पूरी मुरादे,
सची लगन हो मन में अगर सचे इरादे,
तेरा है जब सहारा मुझे ओरो से ले ना क्या ,
साईं है साथ तेरे तुझे दुनिया भर से कया,

अब तो सम्बल जा बंदे करले साईं बंदगी,
उसकी हो रजा तो बदल जाये जिंदगी,
मालिक है सब का एक बता उस से क्या छिपा,
साईं है साथ तेरे तुझे दुनिया भर से कया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (847 downloads)