करदो किरपा हे अम्बे मइयां

करदो किरपा करदो किरपा हे अम्बे मइयां,
कष्टों को मेरे हर दो तुम पार लगाओ नइयां,
करदो किरपा करदो किरपा हे अम्बे मइयां,

मेरे भाग्यविधाता तुम हो हम सब की माता तुम हो,
जो को द्वार में आता तेरे उसको पार लगाते तुम हो,
भक्तो को तू दर्शन देदो ओ मेरी मइयां,
करदो किरपा करदो किरपा हे अम्बे मइयां,

तेरे द्वार में भजन मैं गाउ,
मैया तेरी मैं तुझे मनाऊ,
है मेरी अरदास ये मइयां चरणों में तेरी बलि बलि जाऊ,
इतनी सी पुकार है मैया पार लगाओ नइयां,
करदो किरपा करदो किरपा हे अम्बे मइयां,
download bhajan lyrics (942 downloads)