सच्चा है तेरा दरबार मैया तुझको पुकारे तेरा लाल

( तर्ज - तुमको पुकारे मेरा प्यार ... )

सच्चा है तेरा दरबार , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल
संकट में हुआ बेहाल , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल

करता हूं विनती तुमसे देना सहारा माँ
लोगों ने मुझको किया बेसहारा माँ
दुनिया चले है चाल , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल
संकट में हुआ बेहाल , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल

परेशानी ने मुझको घेरा है मैया तेरे पास में आया
मिटता है दुख यहां सुना है मैं सबसे अर्जी लगाया
बन जाना मेरी ढाल, मैया तुझको पुकारे तेरा लाल
संकट में हुआ बेहाल , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल

तेरे भरोसे ही जी रहा हूं मैया मैं तो अब तक
सुन लो विनती लक्की माँ देरी ये कब तक
सुर ना मुझ में कोई ताल, मैया तुझको पुकारे तेरा लाल
संकट में हुआ बेहाल , मैया तुझको पुकारे तेरा लाल

download bhajan lyrics (10 downloads)