काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया

काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया,
इक गोकुल के दीवाने ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया,

बांके नैना बांकी चितवन बांकी तेरी हर अदा,
बांके पण पर तेरे कान्हा हो गई दुनिया फ़िदा,
कारी अखियां वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दियां
काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया

सारे ब्रिज को है नचाये मुरली की इक तान पर,
कितनो ने है दिल लुटाया तेरी इक मुस्कान पर,
सूंदर अधीरो वाले ने  मेरा दिल तो दीवाना कर दियां
काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया

नैनो में तुझको वसा के आँखे कर लू बंद मैं,
मन ही मन में कर लू कान्हा तो से बाते चंद मैं,
भोरी बतियाँ वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दियां,
काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया

दिल कहे जब दिल है वारा जान भी तोपे वार दू,
प्यार तेरा अगर मिले तो जग की खुशियां वार दू ,
श्री राधे जी के प्यार में  मेरा दिल तो दीवाना कर दियां
काली कमली वाले ने मेरा दिल तो दीवाना कर दिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (954 downloads)