हे मुरलीधर हे दामोदर

हे मुरलीधर हे दामोदर
कृष्णा मुरारी हे नटनागर
हे मुरलीधर हे दामोदर
कृष्णा मुरारी हे नटनागर ॥

भूल गए क्या बिनती सुनकर,
भूल गए क्या बिनती सुनकर
हे मन मोहन हे करुणाकर,
हे मुरलीधर हे दामोदर
कृष्णा मुरारी हे नटनागर ॥

अंधियारे में घिरे हुए हैं, हे गोपाला,
ज्योतिपुंज बनकर राह
दिखाओ हे नन्द लाल
कैसे पार करुँगी तुम बिन,
कैसे पार करुँगी तुम बिन…
जीवन सागर हे करुणाकर ॥
हे मुरलीधर हे दामोदर
कृष्णा मुरारी हे नटनागर
हे मुरलीधर हे दामोदर
कृष्णा मुरारी हे नटनागर ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (775 downloads)