मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी

मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
दर्शन न कर पाई तो तेरी चौकठ पे मर जाऊगी,

दर्शन देना उन भक्तो को जो निश्ये के पके है,
निश्ये से मिलते बाबा जी सब को ये समजाओ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,

दर्शन देना उन भक्तो को तेरी ज्योत जगाते है,
ज्योत जगाने से मिलते है सब को ये बतलाऊ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,

दर्शन देना उन भक्ति को दया धर्म जिनके मन में ,
भाव के भूखे बजरंगी जन जन भाग जगाउ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,

दर्शन देना उन भगतो को जो तेरा चालीसा पड़ते है,
नाम तेरा बलकारी बाबा भूत प्रेत भी डरते है,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
download bhajan lyrics (910 downloads)