बजरंगी हमारी सुधी लेना

बजरंगी हमारी सुधी लेना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है,
बार बार है, हज़ार बार है, करोड़ बार है,
बजरंगी हमारी सुधी लेना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है।

लखन जीवन संजीवन अधीना,
लाये गौड़ागिरी हनुमत प्रवीना....-2
ओ मेरा जीवन सुजीवन बना देना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है,
बजरंगी हमारी सुधी लेना.....

हरि सीता हरण आंसू लाये,
राम सुग्रीव मयत्री कराये,
कपि पति सीता खोज पठाये,
लंका जारि सिया सुधि लाये,
ओ मेरी सुद्ध भी प्रभु को दे देना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है,
बजरंगी हमारी सुधी लेना.....

राम सेवक की बिनती मैं गाऊ,
वीर अर्ज़ी ये तुमसे लगाऊ.....-2
ओ राम दर्शन हमे भी करा देना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है,
बजरंगी हमारी सुधी लेना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है,
बार बार है, हज़ार बार है, करोड़ बार है,
बजरंगी हमारी सुधी लेना,
भुलाय नहीं देना,
विनय तुमसे बार बार है........
download bhajan lyrics (924 downloads)