मैं साई दीवाना

झूम झूम के गाना नच नच तुझे मनाना ,
मैं दीवाना परवाना साई मस्ताना,
मैं साई दीवाना मैं साई दीवाना,

जब से देखा साई तुझको हम तेरे ही होंगे,
साई इश्क़ की आग में हम तो जल के परवाह हो गये,
कस्मे वादे खाना साई यार मनाना,
मैं दीवाना परवाना साई मस्ताना,
मैं साई दीवाना मैं साई दीवाना,

साई बाबा का जादू हम पर कुछ ऐसा है छाया,
अपने दिल को मान के मंदिर मन में साई बिठाया,
साई साथ निभाना छोड़ के तू न जाना
मैं दीवाना परवाना साई मस्ताना,
मैं साई दीवाना मैं साई दीवाना,

यह भी जाऊ जिधर भी जाऊ मैं साई को पाउ,
साई मेरे दिल में वस्ता मैं साई गुण गाउ,
मुझको नहीं शर्माना वादा किया निभाना,
मैं दीवाना परवाना साई मस्ताना,
मैं साई दीवाना मैं साई दीवाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (965 downloads)