दुखो को दूर करे

दुखो को दूर करे फकीर वाले वेश में,
एक फकीरा आया है शिरडी के इस देश में,
जय श्री साई जय साई राम,
दुखो को दूर करे फकीर वाले वेश में,

ना कुछ मांगे ना कुछ बोले साई तो सबके कष्ट मिटाये,
खुशियों का हर पल इसको दिखाए बाबा के चरणों में जो जुड़ जाए,
सब का मालिक है एक कहते साई सन्देश में,
एक फकीरा आया है .....

इधर उधर क्यों भटक रहा है साई के मन में जोट जला ले,
साई ये तेरा हो जाये गा भक्ति भाव से दिल में वसा ले,
एक अजब की खुशबु है साई जी के प्रवेश में,
एक फकीरा आया है .....
श्रेणी
download bhajan lyrics (834 downloads)