पापा तुझको सिस झुकाऊ

जग में जो मेरी अच्छी पहचान है
पापा ये मुझ पर तेरा एहसान है

भगवान से पहले पापा तुझको सिस झुकाऊ,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊ,

मेहनत करके मेरा मुकद्दर बनाया ,
खून पसीना मेरे लिए अपना बहाया ,
अंदाजा तेरे प्यार का मैं कैसे लगाऊं ,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊ ,

बिठा के कंधे पर मुझको जग दिखलाया ,
उंगली पकड़कर मुझको चलना सिखाया ,
हर जन्म में बेटा तेरा बनके आऊं ,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊ -------

आज मैंने दुनिया में जो नाम कमाया ,
तेरी मेहनत ने मुझको इस लायक बनाया ,
याद है वह दिन मुझको कभी ना भूल पाऊं,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊ ------- ।
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)