तेरे हीरे मोती जड़े रह गए

तेरे हीरे मोती जड़े रह गए
सब तेरे ख्याल बड़े रह गए
तू जा सोया शमशानों में
तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए

तूने पैसा बहोत कमाया रे
पर अंत काम नहीं आया रे
तेरे धन और माल गड़े रह गए

तेरी ये सुन्दर सी काया
जिसे देख देख तू इतराया
तेरे दोनों नैन लडे रह गए

तू लुट गया रे नादानी में
कुछ किया नहीं जिंदगानी में
तेरे सारे काम पड़े रह गए

श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)