खाटू वाले श्याम धनि ते यारी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई रे,
जितनी खुशियां दुनिया में माहरी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई रे,
जान से प्यारा सांवरियां से इस जैसा कोई और नहीं,
इतने लाड करे ये मेरे यो करता कोई और नहीं,
इस चौकठ चुम के किस्मत न्यारी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई रे,
मने सारी दुनिया फीकी लागे इतना प्यार लुटावे से,
दुःख के बादल आगे ते यो अपने आप हटावे से,
इक पल में हल मेरी मुश्किल सारी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई रे,
देख नजारे खाटू धाम के छोरे तू पागल हो जा गा,
जब सोनू के भजन सुने तेरे सिर जादू सा हो जा गा,
कलयुग में मेरा श्याम की सरदारी हो गई रे,
ऐसा यार मिला ज़िंदगी घनी प्यारी हो गई रे,