बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन

बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई,
सुन सुन महिमा तेरी अपार दर्शन करने संगत आई,

तू सुर वीर बल कारी तेरा नाम है मंगल कारी,
सुनले विनती तू इक बार दर्शन करने संगत आई,
बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई,

अंजनी  के राज दुलारे हो पुरे मनोरथ सारे,
तेरा करते ही दीदार दर्शन करने संगत आई,
बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई,

तू पर उपकारी दाता तू सबका भाग्यविधायता,
मेरी बिगड़ी दो सवार दर्शन करने संगत आई,
बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई,

मेरी बिगड़ी बात बना दे मेरा सोया नसीब जगा दे,
बांटू सवा मणि परशाद दर्शन करने संगत आई,
बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई,

download bhajan lyrics (915 downloads)