दुनिया दीवानी सालासर धाम की

आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की….

राम नाम का बड़ा व्यापारी सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे काश्तों को दे मे,
कश्तों को दे मेट कराता ना आने कृपा है राम की……..

करता न देर इनसे कृपा है राम की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की,
सालासर धाम की सालासर धाम की……..

अठों पहाड़ चौबिसो घंटे राम नाम गुण गटा,
राम नाम गुण गाता सारे काम करे आसन है,
राम से सिद्ध नाटा राम से सिद्ध नाटा,
हीरा में राम समे संग माता जानकी,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की….

इनकी महर का किस पता है,
कब किस पर हो जाए कब किस पर हो जाए,
इसि अस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दार पे ऐ तेरे दार पे ऐ,
बाबा ने बदली किस्मत देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की….

आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की….
download bhajan lyrics (430 downloads)