सब तेरे है संतान

बजरंगबली हनुमान,
सब तेरे है संतान,
बजरंगबली हनुमान॥

तेरे जैसा और ना दूजा,
करते है प्रभु तेरी पूजा,
तुम हो कृपा निधान,
तुम हो कृपा निधान,
बजरंगबली हनुमान॥

तेरी शरण में जो भी आता,
दया कृपा धन दौलत पाता,
भक्त करे गुणगान,
भक्त करे गुणगान,
बजरंगबली हनुमान॥

राम भक्त सबके रखवाले,
पवनपुत्र तुम बहुत निराले,
विनती सुनो भगवान,
विनती सुनो भगवान,
बजरंगबली हनुमान,
सब तेरे है संतान,
बजरंगबली हनुमान......
download bhajan lyrics (492 downloads)