इलेक्शन हो गया रे

इलेक्शन हो गया रे वोट देखो पड़ गया रे
बानी मोदी की सर्कार झंडा गड गया रे

महामिलावटगठबंधन का बज गया बैंड बाजा है
जनता के निर्णय से मोदी देश का बन गया राजा है
टेंशन मिट गया रे निम्बू निचुड़ गया रे
बनी मोदी की सर्कार झंडा गड गया रे

मक्कारों की और चोरों की चली नहीं कोई कारीगरी
देशभक्त सच्चे मोदी की चल गयी फिर से जादूगरी
वोटर अड़ गया रे वोटर अड़ गया रे
बनी मोदी की सर्कार झंडा गड गया रे

भ्रष्टाचारी बैमानो की अब तो मैया खैर नहीं
देशभक्त इंसानो से मोदी का कोई बैर नहीं
कीचड छंट गया रे कमल फिर खिल गया रे
बनी मोदी की सर्कार झंडा गड गया रे

जय हिन्द बोले वनडे मातरम बोले देश की शान में
चोखानी संग अमित झुका है मोदी के सम्मान में
महोत्सव हो गया रे आनंद पड़ गया रे
बनी मोदी की सर्कार झंडा गड गया रे
download bhajan lyrics (1047 downloads)