मेरा भारत देश है प्यारा

मेरा भारत देश है प्यारा,
इस मिटी इस मिटी में चाहु जन्म दुबारा,
मेरा भारत देश है प्यारा

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हिंदुस्तानी सब एक है,
मिल जुल कर हम रहते सारे भाषा बेश अनेक है,
तोड़े से भी न टूटे गा हमारा भाई चारा,
मेरा भारत देश है प्यारा

जान से प्यारा हिन्दुस्तान इस पर हमे घुमान है,
नहीं जुका है नहीं जुकेगा भारत देश महान है,
म्हारे देश का बुलंद सितारा जानता जग जो सारा,
मेरा भारत देश है प्यारा

लिखे लाहु से गौरव काका लिखियो शैतान खटाना,
केशव और शिवानी सुर में गावे तेरा गाना,
सब से उचा रहे तिरंगा हर मानस का डारा,
मेरा भारत देश है प्यारा

download bhajan lyrics (1111 downloads)