वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया

वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया
उन शहीदों को करना प्रणाम हैं हमें

वजह से जिनकी हमें ये आज़ादी मिली
वजह से जिनकी जहाँ में नवाबी मिली
जिनसे रोशन हमारा गुलिस्तां है
जो ये कहते थे भारत मेरी जान है

प्राणो की बाज़ियां जो लगाकर गए
मौत से मिलने जो मुस्कुराकर गए
उन शहीदों को शाट शाट नमस्कार है
हैं सुखी हम उन्ही का ये उपकार है

साड़ी दुनिया में जो देश की शान हैं
जिसपे होता हम सबको होता बड़ा मान है
इस में बलिदान है सैनिकों का बड़ा
हमको तो सैनिकों पे बड़ा मान है
download bhajan lyrics (1043 downloads)