तुझे सजदा करू में सलाम साई जी

पडू होठो से तेरा मैं कलाम साईं जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साईं जी,

तूने रहमतो की है वरसात साईं जी,
तूने बिगड़ी बनाई मेरी बात साईं जी,
सारे जग में है तेरा सांचा नाम साईं जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साईं जी,

तेरे रुतबे की क्या मैं तारीफ करू,
तेरे कदमो में बाबा ये सिर मैं धरु,
तेरे लाखो सुने मैंने नाम साईं जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साईं जी,

तूने सारे जगत को ही प्यार दियां.
तूने गोपी कमल को भी तार दियां,
ज्ञान लिखता है तेरा ये कलाम साईं जी,
तुझे सजदा करू मैं सलाम साईं जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (785 downloads)