साई मेरे राम है साई मेरे श्याम

साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,
मुझे नहीं दुनिया से साई जी से काम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

नर से नारयण हो जाना,
कुछ तो बाते जरुरी थी,
मेरे साई जी में सारी बाते पूरी थी,
यहाँ ध्यान करलो वही उनका धाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

दुनिया में सुख बांत ते फिरते मेरे साई बाबा जी,
झोली क्या घर भर देते है हर लेते है बाहदा भी,
सारे दुखो की दवा उनका नाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

जो इस दर को चुम न पाया वो है बहुत अह्भागि रे,
मैं दीवाना हो गया दर का मेरी किस्मत जागी रे,
मेरी रगो में उसी दर का जाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (818 downloads)